मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Satpura Tiger Reserve: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में अदभुत नजारा, पानी में तैरते दिखी बाघिन - narmadapuram tigress seen swimming

ठंठ के मौसम में ठंडे पानी में तैरती यह बाघिन की तस्वीरें कहीं और की नहीं एमपी के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की है. इस खूबसूरत बाघिन को तैरने में मजा आता है. इस बाघिन को इस तरह से पानी में तैरते देखकर सैलानी भी रोमांचित हो जाते हैं.

narmadapuram satpura tiger reserve
पानी में तैरते दिखी बाघिन

By

Published : Feb 16, 2023, 12:08 PM IST

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में अदभुत नजारा

नर्मदापुरम।एमपी के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से एक बाघिन का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो इतना अद्भुत है कि, इसे देखकर लोग शोसल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को सबसे पहले सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन की ओर से आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया गया है, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा देखकर आनंद ले सकें.

पर्यटक हो रहे रोमांचित:क्षेत्र में लगातार बाघों की संख्या एवं वन्य प्राणियों की संख्या बढ़ रही है. जिसके चलते पर्यटकों भी रोमांचित हो रहे हैं. जंगल सफारी के दौरान पर्यटक जंगली जानवर एवं वन्यजीवों को देखते हुए रोमांचित होता है. ऐसे ही एक वीडियो को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने जारी किया है. जिसमें पानी में एक बाघिन तैरती हुई दिखाई दे रही है. ठंड होने के बाद ही यह बाघिन पानी में तैरती हुई नजर आ रही है.

पानी में तैरती बाघिन:सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने एक वीडियो 2 मिनट 28 सेकंड का जारी किया है. इस वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है, कि एक बाघिन पानी के जलाशय में एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में तैरती हुई नजर आ रही है. ठंड होने के बाद भी यह बाघिन पानी में तैरती हुई दिखाई दे रही है. प्रबंधन ने वीडियो जारी करते हुए लिखा है कि, अक्सर गर्मियों के दौरान बाघ पानी में ठंड होने का आनंद लेते हैं. इस खूबसूरत बाघिन को तैरने में मजा आता है और यह अक्सर सतपुड़ा की जल प्रणालियों को सहजता से देखा जाता है, मगरमच्छ होने के बाद भी.

Satpura Tiger Reserve: देखें मौज करते रिश्ते में भाई बहन बाघों का मजेदार वीडियो

पर्यटकों को लुभाते वन्यजीव:सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार पर्यटक पहुंच रहे हैं. यहां पर्यटक अद्भुत नजारों को देखते हुए रोमांचित भी हो रहे है. प्रबंधन द्वारा बेहतर प्रबंधन के चलते एवं बड़े घास के मैदानों के कारण यहां वन्यजीवों की संख्या बढ़ी है जो पर्यटकों को लुभाती है. साथ ही पर्यटक इन्हें देखने के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र पहुंच रहे हैं लोग ऐसे अद्भुत नजारों को देखते हुए रोमांचित भी हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details