नर्मदापुरम।''मध्य प्रदेश में निवेश, लगातार उद्योग क्षेत्र एवं इन्वेस्टर समिट के चलते उद्योग एवं अन्य क्षेत्रों में मध्यप्रदेश की धरती को फायदा मिला है. साथ ही चंबल एक्सप्रेस वे, एवं नर्मदा एक्सप्रेस वे बनने से यहां पर उद्योग क्षेत्र में एवं रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी.'' यह बात एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जन संपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने पत्रकारों से कही. एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए काम एवं मध्य प्रदेश में हुए विकास को लेकर चर्चा की.
मध्य प्रदेश के क्षेत्र में औद्योगिक क्रांति लाना बाकी:राजेंद्र शुक्ल ने चर्चा के दौरान कहा कि ''मध्य प्रदेश के क्षेत्र में औद्योगिक क्रांति लाना बाकी है, बहुत तेजी से निवेश आया है. इसमें कोई दो राय नहीं है. 15 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश मध्य प्रदेश की धरती पर लगातार हो रहे हैं.'' उन्होंने बताया कि ''रेलवे लाइन बिछाई जा रही है, हवाई जहाज के लिए हवाई अड्डे बनाए जा रहे हैं, मध्य प्रदेश में भी उन इलाकों में लोग आसानी से उद्योग स्थापित कर सके हैं, बेरोजगारी और गरीबी दूर करने में इससे मदद कर मिली है.''