मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

करोड़ों की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, प्रशासन ने कराया मुक्त - HOSHANGABAD

सोहागपुर में नेता उमेश कुमार मित्तल सामान्य वन मंडल के गांव नया बोरी में 9 एकड़ वनभूमि पर अतिक्रमण कर लम्बे समय से खेती की जा रही थी. जब वन विभाग ने अपनी भूमि की जांच पड़ताल की, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.

the team got the land liberated
टीम ने भूमि करवाई मुक्त

By

Published : Mar 15, 2021, 5:08 PM IST

होशंगाबाद।करोड़ो की वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को खाली करवाया गया. यह वन भूमि सोहागपुर के पास एक गांव नया बोरी में है. गौरतलब है कि सामान्य वन मंडल के डीएफओ लालजी मिश्रा की मौजूदगी में सोहागपुर एसडीओ सामान्य वन और वन वृत होशंगाबाद उडन दस्ते की टीम ने प्रशासन की मदद से ये जमीन खाली करवा ली. दरअसल, सोहागपुर में नेता उमेश कुमार मित्तल सामान्य वन मंडल के गांव नया बोरी में 9 एकड़ वनभूमि पर अतिक्रमण कर लम्बे समय से खेती कर रहे थे. जब वन विभाग ने अपनी भूमि की जांच पड़ताल की तो पूरा मामला सामने आया.

EXCLUSIVE: मैंने थाईलैंड ओपन में अपनी गलतियों से सीखा है, खुश हूं कि दमदार वापसी कर सकी - पीवी सिंधु

  • 9 एकड़ वनभूमि को कब्जे से मुक्त करवा लिया गया

डीएफओ लालजी मिश्रा ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले उमेश कुमार मित्तल को नोटिस जारी किया गया था. आज वरिष्ठ अधिकारीयो के दिशा निर्देशन में एक टीम का गठन कर नया बोरी में वनभूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया और लगभग 9 एकड़ वनभूमि को कब्जे से मुक्त करवा लिया गया. खाली कराई गई वनभूमि की कीमत लगभग एक करोड़ रूपए के आसपास की है. टीम ने मौके से वनभूमि को उमेश कुमार मित्तल के कब्जे से मुक्त कराने के बाद भूमि में सीमेंट के खंबे फिक्स कर खड़ी फसल को भी राजसात करने की कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details