जबलपुर। शहर में पश्चिम मध्य रेलवे ने यार्ड मोल्डिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम पूरा कर लिया हैं. ट्रेनों की धीमी रफ्तार से परेशान डब्ल्यूसीआर ने ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने और यात्रियों को ट्रेनों की लेटलतीफी से निजात जाने के लिए 29 जुलाई को एक महीने का मेगा ब्लॉक लेकर यार्ड रिमोल्डिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू किया था, जिसमे सिग्नल, विद्युत लाइन, केवल सहित पटरियों के काम होने थे
जबलपुर रेल्वे स्टेशन में लगा मेगा ब्लॉक हुआ समाप्त, इटारसी जंक्शन पर यात्रियों का हंगामा
जबलपुर में पश्चिम मध्य रेलवे ने यार्ड मोल्डिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम पूरा कर लिया. डीआरएम मनोज सिंह के मुताबिक ये काम पूरा होने से आने वाले 10 सालों के रेल परिचालन की समस्या दूर हो जाएगी. वही इटारसी जंक्शन में ट्रेन का रूट बदले जाने से नाराज यात्रियों ने इटारसी रेलवे जंक्शन पर जमकर हंगामा किया.
इटारसी जंक्शन पर यात्रियों का हंगामा
डीआरएम मनोज सिंह ने बताया कि कहा कि यार्ड रिमोल्डिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के काम के दौरान इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया कि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो सके. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए जबलपुर से शुरू होने वाली 22 ट्रेनों में से सिर्फ तीन ट्रेनों को ही रद्द किया गया था जबकि 19 ट्रेनों को मुख्य रेल्वे स्टेशन की वजह मदन महल और अधारताल स्टेशन से चलाया गया.
इटारसी जंक्शन पर यात्रियों का हंगामा