मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर रेल्वे स्टेशन में लगा मेगा ब्लॉक हुआ समाप्त, इटारसी जंक्शन पर यात्रियों का हंगामा - नॉन इंटरलॉकिंग

जबलपुर में पश्चिम मध्य रेलवे ने यार्ड मोल्डिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम पूरा कर लिया. डीआरएम मनोज सिंह के मुताबिक ये काम पूरा होने से आने वाले 10 सालों के रेल परिचालन की समस्या दूर हो जाएगी. वही इटारसी जंक्शन में ट्रेन का रूट बदले जाने से नाराज यात्रियों ने इटारसी रेलवे जंक्शन पर जमकर हंगामा किया.

इटारसी जंक्शन पर यात्रियों का हंगामा

By

Published : Aug 24, 2019, 10:40 PM IST

जबलपुर। शहर में पश्चिम मध्य रेलवे ने यार्ड मोल्डिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम पूरा कर लिया हैं. ट्रेनों की धीमी रफ्तार से परेशान डब्ल्यूसीआर ने ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने और यात्रियों को ट्रेनों की लेटलतीफी से निजात जाने के लिए 29 जुलाई को एक महीने का मेगा ब्लॉक लेकर यार्ड रिमोल्डिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू किया था, जिसमे सिग्नल, विद्युत लाइन, केवल सहित पटरियों के काम होने थे

जबलपुर रेल्वे स्टेशन में लगा मेगा ब्लॉक हुआ समाप्त

डीआरएम मनोज सिंह ने बताया कि कहा कि यार्ड रिमोल्डिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के काम के दौरान इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया कि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो सके. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए जबलपुर से शुरू होने वाली 22 ट्रेनों में से सिर्फ तीन ट्रेनों को ही रद्द किया गया था जबकि 19 ट्रेनों को मुख्य रेल्वे स्टेशन की वजह मदन महल और अधारताल स्टेशन से चलाया गया.

इटारसी जंक्शन पर यात्रियों का हंगामा

इटारसी जंक्शन पर यात्रियों का हंगामा
इटारसी जंक्शन पर जबलपुर कोयंबटूर एक्सप्रेस देर से पहुंचने पर यात्रियों ने हंगामा शुरु कर दिया. ट्रेन के रूट बदल जाने को लेकर गुस्साए यात्रियों ने रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रात को मंगला एक्सप्रेस और देर शाम को जबलपुर कोयंबटूर एक्सप्रेस के डाइवर्ट होने की वजह से यात्री गुस्से में थें. रेलवे प्रशासन का कहना है कि होशंगाबाद में भूस्खलन होने की वजह से ट्रेनों के रूट में तब्दीली की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details