जबलपुर।नर्मदा तट ग्वारीघाट में 24 फरवरी से 3 मार्च तक प्रदेश सरकार द्वारा नर्मदा गौ कुम्भ आयोजित किया जा रहा है. इस गौ कुम्भ को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. इसी सिलसिले में कलेक्टर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. नर्मदा गौ कुम्भ में लगभग 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है.
गौ कुंभ की तैयारियां पूरी, आयोजन को लेकर हुई बैठक
जबलपुर में 24 फरवरी से 3 मार्च तक नर्मदा गौ कुंभ आयोजित किया जा रहा है. इसमें 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है.
आयोजन में धार्मिक और सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजन, नर्मदा पर चित्र प्रदर्शनी और नाटक आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही भजन गायकों की मंडली प्रत्येक शाम को भजनों की प्रस्तुति देगी. जनप्रतिनिधियों ने बताया कि उनके वॉलिंटियर्स भक्तजनों के आने-जाने की व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने में अपना सहयोग देंगे. इसके साथ ही बड़े संगठनों के द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा.
वहीं स्थानीय लोगों ने भी श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए अपने घरों में व्यवस्था करने का कलेक्टर को आश्वासन दिया है. कलेक्टर भरत यादव ने सभी संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि कुम्भ में आने वाले गणमान्य व्यक्तियों, मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के आने और जाने के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी. जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठाना पड़े.