होशंगाबाद। कोरोना वायरस के कोहराम से पूरी दुनिया त्राहिमाम कर रही है, कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए देश में भी पिछले 22 दिनों से लॉकडाउन जारी है, जो आगे 18 दिन और भी चलेगा, लेकिन इस बीच एक शादी की खासा चर्चा है क्योंकि इस शादी में कुल चार लोग ही बाराती बने, लॉकडाउन की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है, लेकिन ऊपर वाले के बनाए रिश्ते को मुकम्मल करना भी जरूरी था.
ऐसा ही मिलन सिवनी मालवा तहसील के झकलाय गांव में हेमंत और बृजेश्वरी का हुआ, इनकी शादी 15 अप्रैल को तय हुई और दोनों परिवार के लोगों ने शादी की तैयारियां भी पूरी कर ली, पर लॉकडाउन बढ़ने के चलते तैयारियां धरी की धरी रह गईं. 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने जब लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की तो दोनों परिवार ने सीमित लोगों की मौजूदगी में शादी कराने का फैसला लिया.