मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस वजह से 16 ट्रेनें की गईं रद, 18 के बदले गये रूट - कई के ट्रेनें हुई रद्द

जबलपुर रेलवे, स्टेशन व यार्ड की रीमॉडलिंग कर रहे हैं. जिसकी वजह से चार ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया गया है. वहीं 18 ट्रेनों को कटनी, बीना, भोपाल व इटारसी रूट से चलाने का निर्णय लिया है. साथ ही सात ट्रेनों को मदन महल स्टेशन से री-शेड्यूल कर चलाने का निर्णय लिया गया है.

इंटरलॉकिंग की वजह से कई ट्रेनें हुई रद्द

By

Published : Aug 18, 2019, 8:29 PM IST

Updated : Aug 18, 2019, 8:34 PM IST

होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. वहीं कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. जबलपुर में इंटर लॉकिंग सिस्टम और रीमॉडलिंग कार्य के चलते ट्रेनों को रद और उनके रूट में बदलाव किया गया है.

इंटरलॉकिंग की वजह से कई ट्रेनें हुई रद्द

जबलपुर रेलवे स्टेशन व यार्ड की रीमॉडलिंग की जा रही है, इसके लिए रोजाना 3 घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर काम किया जा रहा है. इस कार्य के चलते इस बार 16 ट्रेनों को अलग-अलग दिन निरस्त किया गया है.

रेलवे ने निरस्त की यह ट्रेनें
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम तारीख
12187 जबलपुर- सीएसटी गरीबरथ 21 अगस्त
12188 सीएसटी-जबलपुर गरीबरथ 22 अगस्त
01706 जबलपुर-बाद्राटर्मिनस स्पेशल 22 अगस्त
01705 बाद्राटर्मिनस-जबलपुर स्पेशल 24 अगस्त
02194 जबलपुर-तिरूनेलवेली स्पेशल 22 अगस्त
02193 तिरूनेलवेली-जबलपुर स्पेशल 24 अगस्त
01707 जबलपुर-अटारी स्पेशल 20 अगस्त
01708 अटारी-जबलपुर स्पेशल 21 अगस्त
01701 जबलपुर-हरिद्वार स्पेशल 21 अगस्त
01702 हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल 22 अगस्त
12121 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 21 व 23 अगस्त
12122 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 22 व 24 अगस्त
12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस 22 अगस्त
12159 अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस 23 अगस्त
51671 इटारसी-सतना पैसेंजर 23 अगस्त
51672 सतना-इटारसी पैसेंजर 23 अगस्त
कटनी, बीना, भोपाल, इटारसी होकर चलेंगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम तारीख
16229 मैसूर-वाराणसी एक्सप्रेस 20 अगस्त
15564 उधना-जयनगर एक्सप्रेस 23 अगस्त
15563 जयनगर-उधना एक्सप्रेस 18 अगस्त
12362 सीएसएमटी-आसनसोल एक्सप्रेस 21 अगस्त
12167 एलटीटी-मंडुवाडीह एक्सप्रेस 19 से 23 अगस्त तक
12168 मंडुवाडीह-एलटीटी एक्सप्रेस 19 से 23 अगस्त तक
12165 एलटीटी-वाराणसी एक्सप्रेस 19, 22 व 23 अगस्त
11067 एलटीटी-फैजाबाद एक्सप्रेस 21 अगस्त
12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस 19 अगस्त
16360 पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 20 अगस्त
11046 धनबाद- कोल्हापुर एक्सप्रेस 19 अगस्त
15120 मंडुवाडीह-रामेश्वरम एक्सप्रेस 18 अगस्त
22684 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस 22 अगस्त
22938 रीवा-राजकोट एक्सप्रेस 19 अगस्त
82355 पटना-सीएसएमटी एक्सप्रेस 18 व 23 अगस्त
15119 रामेश्वरम-मंडुवाडीह एक्सप्रेस 21 अगस्त
11062 दरभंगा-एलटीटी एक्सप्रेस 22 अगस्त
12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 22 अगस्त
12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस 22 अगस्त
Last Updated : Aug 18, 2019, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details