होशंगाबाद।जिले के सोहागपुर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने पुराने थाने के पीछे काली मंदिर पर महाआरती एवं दीप जलाकर आतिशबाजी की है. बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन देश के पीएम नरेन्द्र मोदी के द्वारा करने के बाद पूरे देश में दीपावली जैसे माहौल देखने को मिला.
राम मंदिर उत्सव: काली मंदिर में दीप जलाकर लोगों ने की आतिशबाजी - ram mandir celebration
होशंगाबाद में काली मंदिर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने महाआरती एवं दीप जलाकर आतिशबाजी की है. शहर से लेकर गांव तक मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया. घरों में दीपक जलाए गए.
दीप प्रज्वलित कर की आतिशबाजी
होशंगाबाद में शहर से लेकर गांव तक मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया, और घरों में दीपक जलाए गए. सुबह से मंदिरों में पूजा पाठ का दौर चला तो रात में विशेष पूजा अर्चना करने के बाद दीप जलाकर भगवान राम के जयकारे के नारे भी भक्तों ने लगाए. इस दौरान लोगों ने मंदिरों में सोशल डिस्टेंस के साथ दीप प्रज्वलित किया.