मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: नवनिर्मित आंंगनबाड़ी केंद्र भवन का सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया लोकार्पण

होशंगाबाद जिले में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया.

Inauguration of anganwadi center
आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण

By

Published : Sep 17, 2020, 7:09 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी शहर के बोरतलाई ग्राम पंचायत में लोगों को आंगनबाड़ी केंद्र की सौगात मिली है, जहां इस नवनिर्मित भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास के अधिकारी और पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित और ग्रामवासी उपस्थित रहे.

इस दौरान पोषण माह अंतर्गत पोषण मटका गतिविधियों का आयोजन कर स्थानीय स्तर पर मिलने वाली खाद्य सामग्री के बारे में जानकारी दी गई. पोषण मटका के उद्देश्य के बारे में बताया गया कि इस मटके में अति कम वजन के बच्चों के लिए खाद्य सामग्री भेंट करनी है. इन सामग्री को कुपोषित बच्चों के परिवार को प्रदान की जाएगी.

कार्यक्रम में बाल भोज का आयोजन कर बच्चों को खीर, पूड़ी और सब्जी खिलाई गई. वहीं हितग्राहियों को पोषण आहार वितरित किए गए. इसके अलावा अतिकम वजन वाले बच्चों को मिल्क पाउडर दिये गए. यही नहीं लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बच्चियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.


इस मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद सदस्य रामेति चौधरी और सरपंच शामिल हुए. वहीं बोरतलाई ग्राम की पोषण कार्ययोजना का वाचन सेक्टर पर्यवेक्षक रेखा चौरे द्वारा किया गया. साथ ही पोषण संकल्प दिलवाया गया.कार्यक्रम में जनपद सदस्य रामेति चौधरी, ग्राम सरपंच सविता धुर्वे, पटवारी रामभरोस भलावी, स्कूल शिक्षिका ज्योति ठाकुर उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details