होशंगाबाद। इटारसी शहर के बोरतलाई ग्राम पंचायत में लोगों को आंगनबाड़ी केंद्र की सौगात मिली है, जहां इस नवनिर्मित भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास के अधिकारी और पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित और ग्रामवासी उपस्थित रहे.
इस दौरान पोषण माह अंतर्गत पोषण मटका गतिविधियों का आयोजन कर स्थानीय स्तर पर मिलने वाली खाद्य सामग्री के बारे में जानकारी दी गई. पोषण मटका के उद्देश्य के बारे में बताया गया कि इस मटके में अति कम वजन के बच्चों के लिए खाद्य सामग्री भेंट करनी है. इन सामग्री को कुपोषित बच्चों के परिवार को प्रदान की जाएगी.