होशंगाबाद। देशभर में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन पर जहां बीजेपी कार्यकर्ता रक्तदान शिविर, वृद्धजनों के बीच फल वितरण के साथ अन्य सेवा के काम करते नजर आए, तो वहीं होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा में कांग्रेस ने इस दिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. युवा कांग्रेस एवं किसान कांग्रेस ने संयुक्त रूप से जयस्तंभ चौक पर घंटी, ढोल बाजे बजाकर प्रदर्शन किया. किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मुकेश पटेल ने कहा कि, देशभर में कोरोना काल में बेरोजगारी बढ़ी है, युवाओं को काम नहीं मिल रहा है, वो रोजगार की तलाश में दर दर भटकने को मजबूर हैं, इसलिए कांग्रेस पीएम मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है.
होशंगाबाद कांग्रेस ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन - होशंगाबाद के सिवनी मालवा में
होशंगाबाद के सिवनी मालवा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. युवा कांग्रेस एवं किसान कांग्रेस ने संयुक्त रूप से स्थानीय जयस्तंभ चौक पर घंटी, ढोल बाजे बजाकर प्रदर्शन किया.
देश बेरोजगारी और कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों से गुजर रहा हैं और मोदी सरकार रोजगार देने वाले संस्थानों एवं सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में बेचने में व्यस्त है, उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि, वे भाजपा की विफलताओं और युवा विरोधी सोच का जनता में पर्दाफाश करने के लिए आगे आएं. युवा कांग्रेस नेता अजय रघुवंशी ने कहा, देश व प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेलने वाले युवा विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश व प्रदेश के करोड़ों युवाओं के साथ हैं. कोरोना काल में 12 करोड़ लोगों का रोजगार छूट गया और पिछले 40 वर्षों से बेरोजगारी दर सब से ज्यादा हुई है.