मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इटारसी: कोरोना को मात देकर वापस घर पहुंचे 5 मरीज - इटारसी कोरोना पॉजिटिव

होशंगाबाद के इटारसी में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर मंगलवार की रात वापस अपने घर पहुंचे. बता दें कि इन पांचों कोरोना संक्रमितों का इलाज भोपाल के चिरायु अस्पताल में जारी था.

corona positives recover in itarsi
कोरोना को दी मात

By

Published : Apr 29, 2020, 1:35 PM IST

होशंगाबाद। पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से बचाव के लिए जतन कर रहा है. वहीं कुछ लोग कोरोना महामारी की चपेट में भी आए हैं. जिनका इलाज जारी और कोरोना को हराकर वापस आ रहे हैं. ऐसे ही पांच कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना से जंग जीतकर मंगलवार की रात इटारसी पहुंचे. बता दें, इन सभी कोरोना संक्रमितों का इलाज भोपाल के चिरायु अस्पताल में हो रहा था, जहां से कोरोना को मात देकर ये सभी इटारसी लौटे हैं.

मंगलवार देर रात को इटारसी के जीन मोहल्ले पहुंचे पांच लोगों का तालियां बजाकर स्वागत किया गया. इनमें मोहम्मद इदरीश हाजी मंजिल, फाईजा कुरैशी, रहमतु निशा, शहनाज बी, आदिल खान शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-इंदौर में मिले कोरोना के 165 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 1372, अब तक 63 की मौत

जानकारी के मुताबिक जीन मोहल्ले के 10 लोग कोरोना संक्रिमत पाए गए थे. जिनमें से सभी 10 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. इन सभी का इलाज भोपाल के चिरायु अस्पताल में जारी था. इटारसी में तक अब तक 14 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 18 कोरोना पॉजिटिव का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details