होशंगाबाद। होशंगाबाद में कोरोना वायरस का पहला संदिग्ध मरीज मिला है, जिसे जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. कोरोना संदिग्ध मरीज 20 मार्च को महाराष्ट्र के औरंगाबाद से लौटा है, फिलहाल डॉक्टर ने संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा है.
अभी तक का संभाग में पहला संदिग्ध मरीज बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार युवक महाराष्ट्र के औरंगाबाद का रहने वाला है और होशंगाबाद में मजदूरी का कार्य करता है. ऑफिस लिए 20 मार्च को ही परिवार सहित होशंगाबाद आया है.
होशंगाबाद में कोरोना वायरस फिलहाल मरीज के परिजनों की भी जांच की गई है, जिसमें परिजनों में किसी भी तरीके के लक्षण नहीं मिले हैं. सभी को होम आइसोलेट किया गया है, एक भी व्यक्ति में कोरोना के किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए, वहीं मरीज को डॉक्टरों की निगरानी में जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. मरीज के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेज दिए गए हैं जिसकी रिपोर्ट 48 घण्टों में आएगी.
होशंगाबाद जिले में विदेश से यात्रा कर लौटे 57 लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग की गई. सभी को होम आइसोलेट किया गया, एक भी व्यक्ति में कोरोना के किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए हाल ही में विदेश यात्रा कर लौटे और जानकारी छिपाने के आरोप में 8 लोगों को नोटिस दिए गए हैं.