होशंगाबाद। जिले की इटारसी तहसील में भारतीय किसान संघ ने प्रदेश और केंद्र सरकारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिसके चलते संघ ने सरकारों से भारी बारिश से हुए नुकसान का जल्द आंकलन कर मुआवजा देने की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
धरने पर बैठे अन्नदाता, केंद्र और राज्य सरकार से की मुआवजे की मांग - hoshangabad
होशंगाबाद जिले की इटारसी तहसील में भारतीय किसान संघ ने केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और जल्द ही फसलों का मुआवजा देने की मांग की.
किसानों ने दिया धरना
इसके अलावा किसानों ने मांग की है कि उनके हितों को ध्यान में रखते हुए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाए. इस दौरान किसान संघ के जिला महामंत्री संतोष पटवारे ने केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के दर्द को कोई भी सरकार नहीं समझती है.