मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मूसलाधार बारिश के कारण निचले इलाकों में भरा पानी,प्रशासन ने संभाली कमान - एमपी न्यूज

होशांगाबाद जिले में रातभर से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कॉलोनियों में पानी भर गया है. पानी भर जाने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन की टीमों ने मोर्चा संभाला.

मूसलाधार बारिश के कारण निचले इलाकों में भरा पानी

By

Published : Aug 3, 2019, 5:55 PM IST

होशंगाबाद। जिले में रातभर से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कॉलोनियों में पानी भर गया है. कॉलोनियों में पानी भर जाने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानी भर जाने के कारण निचले इलाके के लोगों को अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने कि हिदायत दी गई है.

मूसलाधार बारिश के कारण निचले इलाकों में भरा पानी

शहर के कुछ स्कूलों में भी पानी भर चुका है. जिसके कारण स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण पुरा शहर पानी से भरा हुआ है. हालांकि सुबह होमगार्ड और जिला प्रशासन की टीमों ने मोर्चा संभाला और बारिश में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला. साथ ही बारिश के पानी को उचित रूप से निकासी के लिए दीवार तोड़ कर स्थान भी बनाया.
जिले की अनेक कालोनियां अंकिता नगर, नारायण नगर, आदमगढ़ग, संजय नगर, नर्मदा बिहार कालोनियों में बारिश का पानी सुबह से ही भरना शुरू हो गया है. भारी बारिश के कारण दो नालो के किनारे बनी झोपड़ी टूट गई है और झोपड़ी में पानी भर गया है. जिले में कोई घटना न घटे इसके लिए प्रशासन लगातार निगरानी रखे हुएं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details