मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Aug 11, 2020, 7:21 PM IST

ETV Bharat / state

होशंगाबाद में कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिए गए ये फैसले

सिवनी मालवा शहर में लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं, जिसके मद्देनजर कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई है. बैठक के दौरान गृह विभाग की गाइडलाइन का पालन करने की बात कही गई है.

meeting
कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित

होशंगाबाद। कोराना संक्रमण के लगातार मामले सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर प्रशासन एक बार फिर से सतर्क हो गया है. इसके मद्देनजर कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक का आयोजन किया गया, 11 अगस्त यानी मंगलवार को जनपद पंचायत में हुई बैठक में आगामी त्योहारों पर चर्चा की गई, जिसमें सिवनी मालवा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए गृह विभाग की गाइडलाइन का पालन किया जायेगा. इसके तहत धार्मिक जुलूस, जलसे और यात्राएं आयोजित नहीं की जाएगी.

शासन-प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार त्योहार घर पर ही रहकर मनाए जाएंगे, इसके अलावा बाजार का समय भी बढ़ा दिया गया है. अब दुकानें रात 8 बजे बंद होंगी. भोजनालय रात 10 बजे तक खुले रहेंगे, साथ ही रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि ऑटो चालक, होटल, गैस एजेंसी संचालकों सहित प्लांट संचालकों के पास सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है. प्रशासन इस ओर ध्यान दे, जिस पर एसडीएम डीएन सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित को पत्र जारी किया है.

नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश मनसोरिया ने बताया कि नगर पालिका पार्किंग में बड़ी संख्या में वाहन खड़े होते हैं, मगर कर्मचारियों के पास सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं होती है, जिसके लिए नगर पालिका सीएमओ यशवंत राठौर को निर्देशित किया गया है. कंटेनमेंट जोन में तैनात कर्मचारियों को सख्ती से कार्रवाई करनी है, ताकि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले. हालांकि, प्रशासन को सूचना मिली थी कि जेल रोड पर जो कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है, उसमें घरों के पीछे से लोग आना-जाना कर रहे हैं.

शहर में वाहनों का प्रवेश निषेध है, जिसके तहत सभी वाहनों को बाइपास से निकाले जाने की बात कही गई है. अगर फिर भी कोई नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details