मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: नगर ब्लॉक अध्यक्ष एक दिन के लिए बैठे उपवास पर, बीजेपी और पुलिस पर निकाली भड़ास

नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अज्जू सैनी एक दिन के अनशन पर लॉकडाउन के दौरान घर पर ही प्रदर्शन कर रहे हैं पुलिस विभाग और भाजपा के खिलाफ अज्जू सैनी का प्रदर्शन जारी है.

Congress workers in Hoshangabad on fast against BJP and police department
नगर ब्लॉक अध्यक्ष एक दिन के लिए बैठे उपवास पर,

By

Published : May 17, 2020, 12:28 AM IST

होशंगाबाद। जहां एक तरफ लॉकडाउन के चलते सब कुछ ठंडा पड़ा हुआ है. लेकिन होशंगाबाद जिले में उसके विपरीत राजनीति गरमा गई है. होशंगाबाद में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर होने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता अज्जू सैनी गांधीवादी रूप से घर पर ही प्रदर्शन करते हुए उपवास पर बैठ गए हैं.

नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अज्जू सैनी 1 दिन के अनशन पर लॉकडाउन के दौरान घर पर ही प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस विभाग और भाजपा के खिलाफ अज्जू सैनी का प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई एफआईआर का विरोध कर रहे हैं. अनशन पर बैठे सैनी का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला अपने-अपने घरों में जलाया गया था. पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दबाव बनाकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके विरोध में 1 दिन का उपवास लॉकडाउन का पालन करते हुए घर पर ही विरोध कर रहे हैं.

दरअसल 3 दिन पहले कांग्रेस कार्यकताओं द्वारा होशंगाबाद के हरचंद सेमरी थाना के प्रभारियों को लाइन अटैच करने के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन अपने-अपने घरों में किया था. इसके बाद पुतला दहन सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इसको लेकर शुक्रवार को भाजपा नेता सागर शिवहरे ने कोतवाली थाने में लिखित आवेदन देकर धारा 144 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की थी. जिस पर कोतवाली पुलिस ने तीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. कांग्रेस नेता रोहन जैन, भूपेश पार्क थापक, राकेश रघुवंशी सहित करीब 100 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों की छतों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया था.

शिकायत पर कोतवाली पुलिस द्वारा तीन कांग्रेस नेता के खिलाफ धारा 188, 270, 285 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया था. जिसके विरोध में अब कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. वहीं इस मामले में राज्यसभा सांसद विवेक तनखा द्वारा भी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध किया गया है साथ ही इसे असंवैधानिक बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details