होशंगाबाद। नर्मदा नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा आज इटारसी के रेस्ट हाउस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चर्चा में कहा कि अयोध्या मंदिर बनना चाहिए. इसके लिए जल्द ही सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा और रामलला टाट से उठकर मंदिर में विराजेंगे. इसके साथ ही कंप्यूटर बाबा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर शहर के प्राचीन तिलक सिंदूर मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन भी किए.
राम मंदिर पर जल्द फैसला करे सुप्रीम कोर्ट, ताकि टाट से उठकर मंदिर में विराजें भगवान राम: कंप्यूटर बाबा - होशंगाबाद न्यूज
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर नर्मदा नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को जल्द ही इस पर फैसला सुना देना चाहिए.
राम मंदिर के निर्माण पर बोले कंप्यूटर बाबा
वहीं महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कंप्यूटर बाबा का कहना है कि कांग्रेस संगठन महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार के लिए बोलता है, तो मध्य प्रदेश नहीं बल्कि देशभर के साधु-संत कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगने के लिए जाएंगे.
बता दें कि कंप्यूटर बाबा एक दिवसीय प्रवास पर होशंगाबाद पहुंचे थे. यहां से वह तिलक सिंदूर प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद हरदा के लिए रवाना हुए.