मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सफाईकर्मियों पर जानलेवा हमला, हड़ताल पर बैठे कर्मचारी

सिवनी में देर रात नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों पर कुछ लोगों ने धारदार हथियारों और लाठियों से हमला कर दिया, जिसमें 4 कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के बाद नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी सीएमओ यशवंत राठौर को ज्ञापन देकर हड़ताल पर चले गए है. सभी कि मांग है की आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

attack on scavengers
सफाईकर्मियों पर हमला

By

Published : Feb 1, 2021, 10:47 PM IST

होशंगाबाद।रविवार रात सिवनी मालवा में नगर पालिका के सफाईकर्मी जब अपनी नाइट शिफ्ट के लिए निकले तो कुछ लोगों ने उन पर धारदार हथियार और लाठियों से हमला कर दिया. इस हमले में 4 सफाईकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल होशंगाबाद रेफर किया गया. नगर पालिका के कर्मचारियों ने पूरे मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी की और नपा सीएमओ यशवंत राठौर को अपना ज्ञापन सौंप सभी हड़ताल पर बैठ गए है.

सफाईकर्मियों पर हमले का विरोध

मामले में एसडीएम अखिल राठौर ने नगर पालिका कर्मियों को जल्द कार्रवाई होने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद सभी नपाकर्मी नारेबाजी करते हुए थाना सिवनी मालवा पहुंचे. फिलहाल सभी कर्मचारी नगर पालिका कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details