होशंगाबाद। जिले के इटारसी में स्वास्थ्य विभाग ने 7 मई को नाला मोहल्ला के जिस 54 वर्षीय बुजर्ग का सैंपल लिया था, उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. वह मरीज फिलहाल इटारसी अस्पताल के आईसोलेशन सेंटर में भर्ती है. सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी ने इसकी पुष्टि कर दी है. इस एक पॉजिटिव मरीज के बाद इटारसी में पॉजिटिव मिले मामलों की संख्या 37 हो गयी है जबकि एक्टिव केस 9 हो गये हैं.
एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, इटारसी में 37 पहुंची संख्या
होशंगाबाद के इटारसी में एक और कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. जिसके बाद टोटल केस जिले में 37 हो गये हैं. इस नये केस आने के बाद अब प्रशासन और सतर्क हो गया है.
अब तक इटारसी में आज का यह प्रकरण मिलाकर पॉजिटिव मामलों की संख्या 37 हो गयी. जबकि 25 मरीज ठीक होकर घर वापसी कर चुके हैं और तीन की उपचार के दौरान मौत हुई है. इस एक नये पॉजिटिव के बाद अब नाले वाला मस्जिद के पीछे वाला हिस्सा सील किया जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग अब इस मरीज की संपर्क में रहे लोगों की तलाश करेगा. बताया जाता है कि इस मरीज ने बीमार होने पर पहले सरकारी अस्पताल में जाकर दिखाया था. जिसे सामान्य सर्दी-खांसी की दवा देकर चलता कर दिया था.
ठीक नहीं होने पर उसने एक निजी क्लीनिक में जाकर दिखाने का प्रयास किया लेकिन उसे सर्दी-खांसी होने पर सरकारी अस्पताल में दिखाने का परामर्श देकर वापस कर दिया. इसके बाद आखिर शिकायत होने पर सरकारी अस्पताल से टीम ने 7 मई को जाकर उसका सैंपल एकत्र किया था जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आयी है. नया मरीज मिलने के बाद चिंता बढ़ गयी है, क्योंकि यह मरीज काफी दिनों से बीमार था और सरकारी अस्पताल में भी उपचार के लिए गया था. अब इसकी संपर्क सूची तलाश करके सैंपल लेना स्वास्थ्य विभाग के लिए नई मुसीबत बन सकती है.