होशंगाबाद। जिले की सिवनी मालवा तहसील मुख्यालय से ई-पास लेकर सेंधवा जाकर आने वाले परिवार पर प्रशासन के कार्रवाई की है. परिवार ने अपने आने की जानकारी प्रशासन को नहीं दी, जिसकी वजह से प्रशासन ने परिवार पर कार्रवाई की. गौरतलब है कि ई-पास लेकर बाहर जाने वाले व्यक्ति को जाते समय और आते समय स्वास्थ्य स्क्रीनिंग करवाना जरूरी है. लेकिन बड़े मंदिर के पास रहने वाले इस परिवार के सदस्य ने वापस आकर अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं कराई.
ट्रैवल हिस्ट्री छिपा कर सिवनी मालवा आने वाले परिवार पर हुई कार्रवाई
जिले के सरकारी ई-पास लेकर सेंधवा गए एक परिवार ने वापस आने पर नहीं दी प्रशासन को कोई जानकारी, साथ ही स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग भी नहीं कराई. जिसको लेकर प्रशासन ने परिवार को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है.
जैसे ही इनके आने की सूचना प्रशासन को लगी तो आनन-फानन में परिवार के सदस्यों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उनसे आने-जाने की जानकारी ली गई. इस परिवार के सदस्य को सेंधवा से आए करीब 4 दिन का समय हो चुका था, लेकिन इन्होंने अपने वापस आने की सूचना ना तो प्रशासन को दी, ना ही अपनी स्वास्थ्य स्क्रीनिंग कराई. गौरतलब है कि सेंधवा में 25 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.
ट्रेवल हिस्ट्री छिपाने को लेकर प्रशासन ने अब सख्त रुख अपना लिया है. स्वास्थ्य विभाग ने पूरे परिवार को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है. साथ ही घर पर होम क्वॉरेंटाइन की स्लिप लगा दी गई है. इस मामले में नगर पालिका सीएमओ यशवंत राठौर का कहना है कि यह परिवार ई-पास से सेंधवा गया था. यह अपनी लड़की से मिलने सेंधवा के आनंदम अस्पताल गए थे. इनके खिलाफ नगर पालिका एसडीएम व थाना प्रभारी को कार्रवाई करने को पत्र लिख रहे हैं. साथ ही इनके घर के बाहर रेड मार्क किया गया है. एसडीएम रविशंकर राय का कहना है कि इन्होंने जानकारी छिपाई है, जिसके लिए कार्रवाई की जा रही है.