मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भीषण गर्मी से 'भगवान' का भी हाल बेहाल, मंदिरों में लगाए गए AC और कूलर

By

Published : May 30, 2019, 3:08 PM IST

भीषण गर्मी के कारण जहां लोगों का हाल बेहाल है, वहीं भगवान भी तेज गर्मी से परेशान है. भगवान को बचाने के लिए मंदिर में AC और कूलर लगाए गए हैं,

मंदिरों में लगाए गए AC और कूलर

होशंगाबाद। नौतपे के कारण मध्य प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है. तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण लोगों का हाल बेहाल है. हलक सूखा देने वाली इस गर्मी से केवल इंसान ही नहीं बल्कि भगवान भी परेशान हैं. अब भगवान को बचाने के लिए मंदिर में AC और कूलर लगाए गए हैं. जी हां इटारसी के कई मंदिरों में एसी और कूलर लगाए गए हैं.

मंदिरों में लगाए गए AC और कूलर

शहर के प्राचीन मंदिर हनुमान धाम मंदिर में भी AC लगाए गए हैं. वहीं शहर के द्वारकाधीश मंदिर में भी भगवान के लिए कूलर लगाए गए हैं. हनुमान धाम मंदिर में तीन कूलर, तीन AC और 10 से 12 पंखों से भगवान को ठंडक पहुंचाई जा रही है. होशंगाबाद जिले का तापमान दिन-प्रतिदिन बढ़ने से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को होशंगाबाद जिले का तापमान 46 डिग्री रहा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया. हनुमान धाम के पंडित नरेंद्र तिवारी का कहना है कि जिस तरह से इंसानों को गर्मी लगती है, उसी तरह से भगवान को भी गर्मी लगती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details