होशंगाबाद। बालागंज इलाके में रहने वाली सोनम पिछले दो साल में वॉलीबॉल में जिला सहित राज्य और नेशनल प्रतियोगिता में होशंगाबाद का परचम लहरा चुकी हैं. अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के चलते सोनम पिछले दो सालो में 3 नेशनल और 4 स्टेट खेल चुकी हैं, लेकिन घर की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण सोनम को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
गरीबी भी नहीं झुका पाई सोनम का हौसला, कई नेशनल वॉलीबॉल मैच में लहरा चुकीं हैं जीत का परचम - बॉलीबाल खिलाड़ी
होशंगाबाद के बालागंज इलाके में रहने वाली वॉलीबॉल खिलाड़ी सोनम पिछले दो सालों में 3 नेशनल और 4 स्टेट खेल चुकी हैं, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सोनम के घर में दो बड़ी बहने हैं. दोनों बहनों की शादी हो चुकी है. सोनम के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. मां दूसरों के घरों में झाड़ू-पोछा कर परिवार का भरण पोषण कर रही हैं. सोनम का कहना हे कि वैसे तो लड़कियों को ज्यादा आजादी नहीं होती पर मां की मदद से इतना संभव हो सका है. 13 साल की हो चुकी सोनम अब नेशनल की तैयारियों में दिनरात लगी हैं. सोनम का सपना है कि बॉलीबाल खिलाड़ी चंद्रलेखा राठौर की तरह बनें. वर्तमान में सोनम का सिलेक्शन दिसंबर में तमिलनाडु में आयोजित होने वाले नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जिसको लेकर वह काफी उत्साहित हैं.