मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अन्न उत्सव कार्यक्रम में 14 हजार लोगों को मिलेगा राशन

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना ‘अन्न उत्सव’ कार्यक्रम के तहत गरीब हितग्राहियों के 14 हजार 851 लोगों को राशन का वितरण किया जाएगा.

Food festival
अन्न उत्सव कार्यक्रम

By

Published : Sep 15, 2020, 10:20 PM IST

होशंगाबाद। जिला स्तरीय मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना ‘अन्न उत्सव’ कार्यक्रम के माध्यम से जिले के 14 हजार 851 परिवारों के 65 लाख छह हजार सदस्यों को पात्रता पर्ची का वितरण किया जाएगा. पात्रता पर्चीधारी प्रत्येक सदस्य को पांच किलो अनाज प्रति माह वितरित किया जाएगा. इसके साथ ही एक किलो ग्राम आयोडीन नमक और 1.5 लीटर कैरोसीन का वितरण किया जाएगा.

‘अन्न उत्सव’ कार्यक्रम नर्मदा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. जिसमें नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे. जिसमें गरीब हितग्राहियों को पात्रता पर्ची वितरित की जाएगी.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में नवंबर 2020 तक प्रति सदस्य 5 किलो ग्राम खाद्यान्न एवं एक किलो ग्राम दाल प्रति परिवार निशुल्क वितरित किया जाएगा. ‘वन नेशन वन राशन’ कार्ड व्यवस्था से अब पात्र परिवारों को मध्यप्रदेश एवं 23 अन्य राज्यों में किसी भी नजदीकी उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न प्राप्त हो सकेगा. इस सुविधा के लिए लाभार्थी को डाटाबेस में आधार नंबर दर्ज कराना होगा. इस कार्यक्रम मे हितग्राहियों को तुरंत ही पात्रता पर्ची और राशन का वितरण किया जाएगा. जिसका आज कलेक्टर और एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details