हरदा। गुजरात के एक कोचिंग सेंटर में कुछ दिन पहले हुए आगजनी की घटना को देखते हुए जिले के कई स्कूलों में आपदा प्रबंधन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जहां आपदा प्रबंधन विभाग एवं होमगार्ड के द्वारा गढ़ीपूरा में बच्चों के साथ ही होमगार्ड्स को भी इससे निपटने के गुर सिखाएं गए. इस दौरान आपदा प्रबंधन के कंपनी कमांडर ने बच्चों के साथ ही होमगार्ड् को विपरीत परिस्थितियों में खुद के साथ-साथ दूसरों के रक्षा करने के विषय में जानकारी दी.
आपदा प्रबंधन पर कई स्कूलों में किया गया कार्यशाला का आयोजन, खुद के साथ दूसरों के बचाव की दी गई जानकारी - एमपी
गुजरात के एक कोचिंग सेंटर में कुछ दिन पहले हुए आगजनी की घटना को देखते हुए जिले के कई स्कूलों में आपदा प्रबंधन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
आपदा प्रबंधन भोपाल से आये कंपनी कमांडर कपिल नागर ने बताया कि बच्चों को भूकंप, आग, पानी सहित अन्य त्रासदी के दौरान स्वयं और दूसरों की रक्षा किस प्रकार करना है यह पता नहीं होता है. इस कार्यशाला का मकसद बच्चों को जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि आपदा के दौरान हम विपरीत परिस्थितियों में काम करते हैं अतः हमें अपने ऊपर संयम बरतना चाहिए. इस दौरान हमे मदद करते समय धैर्य और आत्मबल सबसे जरूरी होता है.
इस दौरान स्कूली बच्चों ने कहा कि उन्हें इस कार्यशाला के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की सीख मिली है. उन्हें इस कार्यशाला में आग से बचाव, बाढ़ या पानी मे डूबने से बचने, भूकंप के दौरान या किसी भी तरह की त्रासदी के दौरान फंसे लोगों को किस प्रकार से मदद करनी चाहिए या फिर खुद कैसे बचना चाहिए इस विषय में जानकारी दी गई है.