हरदा। जिला अस्पताल में गत 13 मार्च को जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में दोषियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. जिस समय प्रसूता और उसके बच्चे की मौत हुई, उस समय एक महिला चिकित्सक सहित दो डॉक्टर और चार नर्सें मौजूद थी, जिनमें से एक नर्स की सेवा समाप्त कर दी गयी है, जबकि बाकी सभी को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है. इस मामले में परिजनों की शिकायत पर जिला स्तरीय जांच समिति ने हर पहलू की जांच की थी.
⦁ ऑपरेशन थियेटर में शराब पीकर पहुंचे थे निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ राजेश मिथोरिया
⦁ गर्भवती महिला को गलत इंजेक्शन लगाने की बात सामने आयी
⦁ डॉ. मिथोरिया को जिला अस्पताल राजगढ़ एवं महिला चिकित्सक डॉ शिवहरे को रायसेन भेजा गया है
⦁ स्वास्थ्य आयुक्त नीतेश व्यास ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भारती शिवहरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
⦁ ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स वंदना मसीह, चित्रा चौरे, नीता टीकारे को भी निलंबित किया गया है.
⦁ संविदा स्टाफ नर्स मनीषा सुजाने को पद से पृथक करने की कार्रवाई की गई है.