हरदा। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर एक अजीब सा पश्चाताप दिखता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने जो गलतियां कीं, उसकी झलक शिवराज के चेहरे पर साफ दिखाई देती है.
पिछली गलतियों की झलक शिवराज सिंह के चहरे पर साफ दिखाई देती है: मंत्री ओमकार सिंह - कमल पटेल
मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि उनके चेहरे पर एक अजीब सा पश्चाताप दिखता है. वहीं पूर्व मंत्री विष्णु राजोरिया ने कमल पटेल को पुलिस के पास जाने की नसीहत दी.
बीजेपी विधायक कमल पटेल के छोटे बेटे सुदीप पटेल के कांग्रेस नेता सुखराम बामने के साथ मोबाइल पर की गई गालीगलौज और जातिसूचक बातों को लेकर भी ओंकार सिंह ने निशाना साधा और बीजेपी पर कई आरोप लगाए. बता दें कि वायरल ऑडियो टेप के मुद्दे को कांग्रेस भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इधर विधायक कमल पटेल ने कांग्रेसियों पर अपने बेटे के अपहरण का आरोप लगाया है. इस पर पूर्व मंत्री विष्णु राजोरिया ने कहा कि अगर कमल पटेल को लगता है कि उनके बेटे को कांग्रेस ने अगवा किया है, तो वो पुलिस में रिपोर्ट लिखवाएं. पुलिस को उन लोगों के नाम बताएं जिन पर उन्हें शक है. पुलिस तहकीकात कर उनके बेटे को ढूंढेगी.