मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान से आये 30 से 40 चरवाहों के सामने राशन पानी की समस्या - राजस्थान

राजस्थान से पैदल चलकर मध्यप्रदेश के हरदा जिले के ग्राम अबगांवकलां पहुंचे भेड़ बकरी चराने वालों के सामने लॉकडाउन के चलते भोजन पानी की समस्या आ रही है, गड़रियों का ये काफिला बीते 4 दिनों से एक खेत में भूखे प्यासे रहने को मजबूर है.

the-problem-of-rationing-water-in-front-of-30-to-40-shepherds
राजस्थान से आये चरवाहों के पास नहीं है राशन

By

Published : Apr 3, 2020, 5:26 PM IST

हरदा। लॉकडाउन के चलते जिले में फंसे कई भेड़ बकरी चराने वालों के सामने मुश्किलें खड़ी हो रहीं है. राजस्थान से पैदल चलकर मध्यप्रदेश के हरदा जिले के ग्राम अबगांवकलां पहुंचे भेड़ बकरी चराने वालों के सामने भोजन पानी की समस्या आ रही है. बाजार बंद होने की वजह से इस डेरे में शामिल गड़रिये परिवार के करीब 30 से 40 लोगों को उनकी दैनिक जरूरतों की चीजों के साथ-साथ राशन की समस्या आ गई.

डेरे में शामिल व्यक्ति ने बताया कि सभी लोगों के पास राशन खत्म हो गया है. जिसके चलते उन्हें भेड़ बकरी के दूध के सहारे दिन गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

मामले को लेकर एडीएम डॉ प्रियंका गोयल का कहना है कि प्रशासन को गड़रियों के पास खाद्यान्न की समस्या होने की जानकारी मिली थी हमारे द्वारा तत्काल एसडीएम और गांव के सचिव को वहां पहुचकर व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया है. इसी तरह ग्राम हंडिया के पास रेत खदान में बिहार और यूपी के करीब 100 से अधिक मजदूरों को भी हमारे द्वारा भोजन व्यवस्था कराकर उनकी जांच कराई गई है. साथ ही टिमरनी के पास ग्राम छिदगांव में भी 13 मजदूर जो कटनी से आये हैं साथ ही कई अन्य जगहों पर उचित सहायता पहुंचाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details