मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूली बच्चों ने एक-एक मुठ्ठी दिया अनाज, भुआणा उत्सव में बांटी जाएगी समरसता खिचड़ी

हरदा में भुआणा उत्सव में लोगों को समरसता खिचड़ी बांटने के लिए स्कूलों में बच्चों से अपने घरों से एक-एक मुट्ठी अनाज लाकर संग्रहित किया.

School children gave a handful of food grains for Bhuana festival
भुआणा उत्सव के लिए स्कूली बच्चों ने एक-एक मुठ्ठी दिया अनाज

By

Published : Jan 7, 2020, 10:06 PM IST

हरदा। जिला प्रशासन के द्वारा मकर संक्रांति के पर्व पर तीन दिवसीय भुआणा उत्सव का आयोजन किया जाना है. जिसमें आने वाले लोगों को समरसता खिचड़ी बांटने के लिए जिले के सभी स्कूलों में बच्चों से अपने घरों से एक-एक मुट्ठी अनाज लाने का आग्रह किया गया था. जहां काशीबाई कन्या पाठशाला में शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद एडीएम डॉ प्रियंका गोयल ने जाकर अनाज संग्रहित किया.

भुआणा उत्सव के लिए स्कूली बच्चों ने एक-एक मुठ्ठी दिया अनाज

जिला प्रशासन की मंशानुरूप सामाजिक भेदभाव को दूर करने के लिए भुआणा उत्सव में हर वर्ग के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर परिवार से एक-एक मुट्ठी अनाज संग्रहित किया जा रहा है. स्कूली बच्चों के द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उत्साह दिखाते हुए एक एक मुट्ठी दाल और चावल लाकर खुशी जाहिर की है. बच्चों ने अपनी स्वेच्छा से प्रशासन की मंशा को चरितार्थ करने के लिए अनाज को एक पात्र में संग्रहित किया.

भुआणा उत्सव:- भुआणा उत्सव की तैयारियों में जुटा प्रशासन, उत्सव को लेकर महाविद्यालय में हुआ क्विज कॉम्पीटिशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details