मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सफाईकर्मी की मौत के तीसरे दिन रिपोर्ट आई कोरोना पाजिटिव, परिजनों को किया गया क्वारंटाइन

हरदा में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे गए 15 सैंपल की रिपोर्ट शुक्रवार को प्राप्त हुई है. इनमें से 14 रिपोर्ट नेगेटिव और एक रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, वो हरदा नगरपालिका का सफाई कर्मचारी है, जिसकी 16 जून को मौत हो चुकी है.

Corona in harda
हरदा में कोरोना

By

Published : Jun 19, 2020, 10:46 PM IST

हरदा। कोरोना संक्रमण की जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे गए 15 सैंपल की रिपोर्ट शुक्रवार को प्राप्त हुई है. इनमें से 14 रिपोर्ट नेगेटिव और एक रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, वो हरदा नगरपालिका का सफाई कर्मचारी है, जिसकी 16 जून को मौत हो चुकी है. वो व्यक्ति खेड़ीपुरा क्षेत्र के बफर जोन का निवासी था, इस तरह हरदा जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या 20 हो गई है. सफाई कर्मचारी की मौत के बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने 24 लोगों का सैंपल लिया है, वहीं बफर जोन में सैंपल लेने का कार्य जारी है शुक्रवार को 44 सैंपल लिए जा चुके हैं.

हरदा में कोरोना से सफाईकर्मी की मौत

हरदा में कोरोना से सफाई कर्मचारी की मौत के बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने 51 लोगों को सफाई कर्मचारी के संपर्क में आने के चलते क्वारंटाइन किया है. जिनमें से 27 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. 12 लोगों को जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर और 12 लोगों को टिमरनी के कोविड सेंटर में रखा गया है. मृतक सफाई कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बात मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग मित्र सदस्य शांतिकुमार जय साहनी ने कलेक्टर अनुराग वर्मा को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने सफाई कर्मचारी की मौत के बाद केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा कोरोना वॉरियर को मिलने वाला बीमा और राशि सफाई कर्मचारी के परिवार को दिए जाने की मांग की है.

उनका कहना है कि, सफाई कर्मचारी के द्वारा लॉकडाउन के दौरान लगातार हरदा शहर में सफाई का काम किया जाता रहा है. इस दौरान युवा कहीं संक्रमित हुआ है. अतः उसे शासन से मिलने वाली मदद और सहायता राशि दी जानी चाहिए. इसी तरह हरदा की मांग कांग्रेस पार्षद दीपाली गार्गव ने भी सीएम के नाम एक पत्र लिखकर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details