मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सऊदी अरब में फंसी रीना गहलोद की हुई घर वापसी - रीना की वतन वापसी

सऊदी अरब में फंसी हरदा की रीना गहलोद की घर वापसी हो गई है. घर वापसी के बाद रीना ने मीडिया, बूंदी के निवासी चर्मेश और प्रशासन का आभार जताया है.

reena
रीना

By

Published : Jan 9, 2021, 8:13 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 10:21 PM IST

हरदा।सऊदी अरब में फंसी हरदा की रीना गहलोद की घर वापसी हो गई है. रीना अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और पति के इलाज के लिए रुपयों की जरूरत को लेकर सऊदी अरब में काम करने गई थी, लेकिन एजेंट द्वारा बताए गई सैलरी से उसको कम पैसे मिल रहे थे. रीना ने मीडिया से वतन वापसी को लेकर मदद की गुहार लगाई थी.

रीना ने जताया आभार

मीडिया द्वारा रीना को वतन वापसी की खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन, स्थानीय विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल सहित राजस्थान के बूंदी जिले के रहने वाले चर्मेश शर्मा ने रीना को वापस घर लाने में अहम भूमिका निभाई. चर्मेश शर्मा रीना को दिल्ली एयरपोर्ट से उसके घर छोड़ने हरदा आए. इस दौरान बीते 3 महीनों से ज्यादा समय से अपनी मम्मी के घर लौटने का इंतजार कर रही बेटियों ने राहत की सांस ली है. वहीं परिजनों के बीच पहुंचकर रीना ने मीडिया का आभार जताते हुए खुशी जाहिर की है.

रीना की घर वापसी

कम सैलरी मिलने के बाद लिया फैसला

सऊदी अरब से अपने घर लौटी रीना गहलोद का कहना है कि उसके द्वारा जिस एजेंट के जरिए सऊदी अरब जाकर काम किया जा रहा है. उसके द्वारा उसे जो वेतन मिलने का बताया गया था, वहां पर नहीं मिल रहा था. जिसके चलते उसने वापस आने का फैसला लिया. रीना गहलोद का कहना है कि सरकार को विदेश जाकर काम करने वाले मजदूर लोगों के लिए ऐसी कोई व्यवस्था करनी चाहिए. जिससे उनके साथ विदेशों में अत्याचार ना हो.

बच्चों के साथ रीना

रीना ने कहा कि सऊदी अरब में जिस घर में वह काम करेगी. वहां उसके साथ अत्याचार किया जा रहा था. सुबह से लेकर शाम तक काम कराया जा रहा था. वहीं बीमार होने के दौरान इलाज भी नहीं कराया जा रहा था. ऐसी तमाम परेशानियों के बाद वह घर आने को मजबूर हुई है. रीना की बेटी वैशाली गहलोत ने भी अपनी मां के लौटने पर खुशी जाहिर करते हुए मीडिया का आभार जताया है. वैशाली का कहना है कि तीनों बहनों के द्वारा अपनी मां के घर वापसी आने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था.

रीना गहलोद की सऊदी अरब से भारत वापसी लाने को लेकर राजस्थान के बूंदी जिले के रहने वाले चर्मेश शर्मा का कहना है कि उनके द्वारा विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए काम किया जा रहा है. उन्हें भी मीडिया के जरिए रीना के सऊदी अरब में फंसे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उनके द्वारा लगातार प्रयास कर रीना की वापसी के लिए विदेश मंत्रालय और सऊदी अरब दूतावास से संपर्क कर उसकी वापसी कराई है. उनका कहना है कि सऊदी अरब में रीना गहलोद को 2 साल के कांट्रैक्ट पर भेजा गया था लेकिन उनके प्रयासों से मात्र 11 महीने में ही उसकी भारत वापसी संभव हो सकी है.

Last Updated : Jan 9, 2021, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details