हरदा। आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रहटगांव तहसील के कायदा गांव में शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया. शिविर में टिमरनी विधायक संजय शाह, कलेक्टर एस. विश्वनाथन, पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह विरदे, जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव, एसडीएम सुश्री अंकिता त्रिपाठी सहित स्थानीय जनप्रतिनिध मौजूद रहे.
विधायक शाह ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए ही इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाते हैं. जिला प्रशासन का पूरा अमला शिविर में मौजूद हैं. वहीं जिला पंचायत सीईओ ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए भुआणा उत्सव में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की भी जानकारी दी.
आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शिविर में कलेक्टर विश्वनाथन ने कहा कि वनांचल के लोगों को जिला मुख्यालय तक अपनी समस्याएं लेकर आना न पड़े, गांव में ही उनकी समस्याओं का निराकरण हो जाये, इसी उद्देश्य से आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का तत्काल निराकरण किया जाए. जिन आवेदनों का निराकरण शासन स्तर से ही सम्भव है, उन्हें शासन को प्रेषित कर दिया जाएगा.
कलेक्टर ने ग्रामीणों को भुआणा उत्सव के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि हरदा के लोग मेहनती हैं. आपके मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए भुआणा उत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. उत्सव में स्थानीय जनजातीय नृत्यों और लोकनृत्यों सहित देश के अन्य प्रमुख लोकनृत्यों की भी प्रस्तुतियां होंगी. सभी लोग सपरिवार उत्सव में शामिल होकर आनंद उठाए.