मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

107 वर्षीय बुजुर्ग के घर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, मतदान के लिए दिया न्योता

हरदा में प्रशासनिक अधिकारियों ने 107 साल के बुजुर्ग के घर पहुंचकर उन्हें मतदान के लिए आग्रह किया है.

107 वर्षीय बुजुर्ग

By

Published : May 4, 2019, 2:36 PM IST

हरदा। लोकसभा चुनाव में प्रशासन शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है. हरदा के टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने 107 साल के बुजुर्ग मतदाता से मतदान की अपील की है.


हरदा की टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के वन ग्राम आम सागर में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने 107 साल के बुजुर्ग मतदाता को मतदान करने के लिए आमंत्रित किया है. टिमरनी विधानसभा के रहटगांव सेक्टर में कृषि उपसंचालक और सेक्टर अधिकारी एमपीएस चन्द्रावत ने जिले में 100 साल से ज्यादा आयु वाले 28 मतदाताओं में से वनग्राम निवासी मोटे वल्द मल्लू को सम्मानित भी किया.


साथ ही 6 मई को होने वाले देश के पांचवें और प्रदेश के दूसरे चरण के चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने का आग्रह किया है. इस दौरान जोनल मजिस्ट्रेट पनागरे, बीएलओ, टीचर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायक वनक्षेत्र पाल सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details