हरदा।पूरे देश में लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों और जिलों से अपने घरों तक पैदल जाने वाले लोगों के चलते प्रशासन ने सड़कों को पूरी तरह सील कर दिया है, लेकिन लोगों ने शहर के रास्तों को छोड़कर जंगल के रास्तों को ढूंढ निकाला था. जिसके चलते कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका बढ़ने की संभावना बढ़ रही थी, जिसे देखते हुए वन मंडल ने इन रास्तों को भी सील कर दिया है.
लॉकडाउन में शहर-गांव ही नहीं जंगली रास्तों पर भी है फुल निगरानी
कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए हरदा वन मंडल ने भी बाहरी लोगों के जंगल के रास्ते जिले में प्रवेश करने से रोकने के लिए सभी रास्तों को सील कर दिया है.
विभाग ने अन्य जिलों से हरदा जिले में प्रवेश करने वाले मार्गों पर 18 चेक पोस्ट तैयार कर फारेस्ट कर्मचारियों को तैनात किया है, हरदा डीएफओ लालजी मिश्रा ने बताया कि अब तक हरदा जिले में कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. जिले को सेफ रखने के लिए जंगल के सभी रास्तों को सील कर बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है, ताकि कोई भी संक्रमित व्यक्ति जिले में प्रवेश न कर पाए.
उन्होंने कहा कि हर चेक पोस्ट पर नाकेदार सहित वन सुरक्षा समिति के सदस्यों को तैनात किया गया है, सुरक्षा के लिहाज से कुछ मार्गों पर खुदाई भी कराई गई है, ताकि वाहनों की आवाजाही जंगल के रास्ते न होने पाए.