हरदा। जिले में स्थित कृषि उपज मंडी में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान करीब एक लाख से अधिक किसानों को शासन द्वारा बाढ़ और कीट व्याधि से हुए नुकसान के लिए करीब 81 करोड़ 83 लाख रुपए की राहत राशि दी गई. कार्यक्रम में विधायक संजय शाह, बीजेपी जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा और कलेक्टर संजय गुप्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने कुछ किसानों को राहत राशि के चेक प्रदान किए.
शासन द्वारा दी गई राहत राशि में बाढ़ से 7 हजार 87 हेक्टेयर भूमि के 3 हजार 219 छोटे और 1 हजार 276 बड़े किसान प्रभावित हुए थे, जिसमें हंडिया तहसील के करीब 14 गांव और टिमरनी तहसील के 15 गांव शामिल हैं. दूसरी ओर 551 गांव में सोयाबीन की फसलें नष्ट हुई थीं, जिसके चलते शासन द्वारा राहत राशि प्रदान की गई.