मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान सम्मेलन: एक लाख से अधिक किसानों के खातों में पहुंची राहत राशि - Prime Minister Narendra Modi

किसान सम्मेलन के दौरान हरदा जिले के एक लाख से अधिक किसानों को बाढ़ और कीट व्याधि से हुए नुकसान के लिए करीब 68 करोड़ रुपए की राहत राशि प्रदान की गई.

farmers-got-relief-amount
किसानों को मिली राहत राशि

By

Published : Dec 18, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 8:29 PM IST

हरदा। जिले में स्थित कृषि उपज मंडी में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान करीब एक लाख से अधिक किसानों को शासन द्वारा बाढ़ और कीट व्याधि से हुए नुकसान के लिए करीब 81 करोड़ 83 लाख रुपए की राहत राशि दी गई. कार्यक्रम में विधायक संजय शाह, बीजेपी जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा और कलेक्टर संजय गुप्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने कुछ किसानों को राहत राशि के चेक प्रदान किए.

शासन द्वारा दी गई राहत राशि में बाढ़ से 7 हजार 87 हेक्टेयर भूमि के 3 हजार 219 छोटे और 1 हजार 276 बड़े किसान प्रभावित हुए थे, जिसमें हंडिया तहसील के करीब 14 गांव और टिमरनी तहसील के 15 गांव शामिल हैं. दूसरी ओर 551 गांव में सोयाबीन की फसलें नष्ट हुई थीं, जिसके चलते शासन द्वारा राहत राशि प्रदान की गई.

किसानों ने किया आभार व्यक्त

आयोजन के दौरान राहत राशि के मैसेज किसानों के मोबाइल पर आने लगे, जिसको लेकर किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री और प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का आभार जताया है.

आशंकाएं हुईं दूर

कृषि कानून को लेकर किसानों के मन में तरह-तरह की आशंकाएं बनी हुई थीं, लेकिन किसान सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानून के संबंध में लाभ बताए गए, जिसके बाद किसानों ने कानून को लेकर अपना समर्थन जताते हुए कहा कि, यह कानून किसान हितेषी हैं. किसानों ने ये भी कहा कि, अब पीएम मोदी के उद्बोधन के बाद उनके मन की सारी शंका दूर हो गई है.

Last Updated : Dec 18, 2020, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details