नीमच। जिले की भड़भड़िया ग्राम पंचायत के लिए आज एक ऐतिहासिक और गौरवशाली दिन रहा. केंद्रीय पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पंचायत की सरपंच हंसा श्याम जाटव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. सरपंच हंसा जाटव को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी गई. केंद्रीय मंत्री से सरपंच की बातचीत को नीमचवासियों के लिए गर्व की बात है. जून महीने में भड़भड़िया पंचायत को गांव में बेहतर और विकास के काम के लिए प्रदेश में पहले पुरस्कार के लिए चुना गया था.
मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की गांव के विकास की सराहना, भड़भड़िया गांव के लिए मिला 15 लाख का पुरस्कार - पुरस्कार के रूप में 15 लाख रुपए की राशि
जिले के भड़भड़िया गांव में विकास के काम से खुश होकर गांव को पुरस्कार राशि मिली है. केंद्रीय पंचायत मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गांव की महिला सरपंच से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और गांव के विकास के लिए 15 लाख का पुरस्कार दिया है.
गांव में सूचना और प्रौद्योगिकी संचार का बेहतर उपयोग कर कामकाज में विशेषता लाना. काम में जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए भड़भड़िया ग्राम पंचायत को प्रथम पुरस्कार के लिए चयन किया गया था. कोरोनाकाल के चलते यह प्रक्रिया प्रोसेस में थी, जिसके बाद आज पंचायत सरपंच हंसा श्याम जाटव से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.
पंचायत को प्रथम पुरस्कार के रूप में 15 लाख रुपए की राशि जारी की गई है. सरपंच से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने राशि के उपयोग को लेकर भी जानकारी ली. जिस पर पंचायत की सरपंच ने संतुष्टि पूर्वक जवाब देते हुए कहा कि पुरस्कार राशि का उपयोग पंचायत के विकास में किया जाएगा. महिला सरपंच की सकारात्मक सोच और कुशल कार्य के चलते जिला ही नहीं प्रदेश के लिए गर्व की बात है.