हरदा। कृषि उपज मंडी में कृषि विज्ञान मेले में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश के किसानों के लिए अब किसान सम्मान कार्ड बनाए जाएंगे. किसान सम्मान कार्ड में किसानों की जमीन का संपूर्ण डाटा मौजूद रहेगा. जिससे कि किसानों को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा. साथ ही मध्य प्रदेश के हरदा जिले से एक नई शुरुआत की जाएगी. जिसमें कृषि उपज मंडी में अपनी उपज बेचने के लिए आने वाले किसानों को मिलिट्री की तरह अपने सैनिकों को उचित मूल्य पर वस्तुएं खरीदने के लिए कैंटीन बनाई जाएगी. कैंटीन में किसानों को खाद बीज के साथ-साथ किराना और उसकी जरूरत के अन्य वस्तुएं भी उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाएगी.
- किसानों की स्थिति होगी मजबूत
मंत्री पटेल ने कहा कि किसानों को बाजार में वस्तुओं के ओने पौने दाम देने होते हैं, लेकिन अब प्रदेश की सभी कृषि उपज मंडियों में उचित मूल्य पर उन्हें खाद, बीज, कीटनाशक और दवा के साथ-साथ किराना भी उच्च क्वालिटी का और उचित दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि किसानों को बाजार में ठगी का शिकार ना होना पड़े. उन्होंने कहा कि जब किसानों को अच्छी खाद बीज उचित दामों पर मिलेगी जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.