हरदा। जिले के बेड़ी गांव में एक आदिवासी परिवार की बालिका को घर में जहरीले सांप ने डस लिया था, जिसके बाद बालिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करया गया था, जहां डॉक्टर मनीष शर्मा ने गंभीर हालत में लाई गई बालिका का उपचार किया. फिलहाल बालिका खतरे से बाहर है.
जिला अस्पताल में संसाधनों की कमी, फरिश्ता बन डॉक्टर ने बचाई जान
हरदा जिला अस्पताल के डॉक्टर ने कम संसाधन होने के बावजूद एक बालिका की जान बचाई है, बालिका को सांप ने डस लिया था.
अस्पताल में संसाधनों के कमी के बाद भी बचाई जान
आदिवासी महिला सुनीता बाई ने बताया कि उसकी बेटी ललिता घर में मटके से पानी ले रही थी, इस दौरान मटके के नीचे बैठे सांप ने उसे डस लिया, जिसके बाद बालिका को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया.
जिले में कोरोना वायरस के तीन पॉजिटिव मरीजों को कम संसाधनों में ठीक करने वाले चिकित्सक डॉक्टर मनीष शर्मा ने एक बार फिर से जिला अस्पताल के कम संसाधनों से मरीज की जान बचाई है.