मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस लाइन में एसपी ने लगाया दरबार, पुलिसकर्मियों ने गिनाई अपनी-अपनी समस्याएं - एसपी भगवत सिंह बिरदे

पुलिस लाइन में एसपी ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए दरबार लगाया. जिसमें पुलिसकर्मियों ने अपनी समस्याएं एसपी के सामने रखी.

एसपी भगवत सिंह बिरदे

By

Published : Oct 24, 2019, 4:52 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 5:58 PM IST

हरदा। पुलिस लाइन में एसपी ने दरबार लगाकर पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी और उन्हें संबंधित शाखा के अधिकारियों को तत्काल हल करने के निर्देश दिए. दरबार में करीब 200 पुलिसकर्मी मौजूद रहे. इसके अलावा एसपी ने दीपावली के साथ-साथ अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने की संभावना को लेकर पुलिस को सजग रहने को कहा है और सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के भी निर्देश दिए हैं.

पुलिस लाइन में एसपी ने लगाया दरबार

मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश देने की घोषणा किए जाने के बाद भी किसी पुलिसकर्मी को ये अवकाश नहीं मिल पा रहा है, लेकिन दरबार में पुलिसकर्मियों ने इस बात को रखने से परहेज किया. दरबार में वेतन-भत्ते, ट्रांसफर, आवास, बुनियादी सुविधाओं संबंधी समस्याओं पर चर्चा की गई. जिस पर एसपी ने एक हफ्ते के अंदर सभी समस्याओं के समाधान का आश्वसान दिया.

समस्या बताते हुए पुलिसकर्मी

एसपी भगवत सिंह बिरदे ने बताया कि पुलिस दरबार विभाग की एक प्राचीन परंपरा है. जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत और ऑफिस से संबंधित समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निदान किया जाता है.

Last Updated : Oct 24, 2019, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details