हरदा। जिला पुलिस ने दो अलग-अलग मर्डर केस के आरोपियों को घटना के कुछ घंटों के भीतर ही धरपकड़ा है. जहां एक ओर एक शख्स ने अपने दोस्त की गला रेत कर हत्या की थी तो वहीं दूसरी ओर एक शख्स ने अपनी प्रेमिका का गोल घोंटकर उसे मौत के घाट उतारा था.
कहीं पत्नी रूठी तो शख्स ने गवाई जान कहीं प्रेमी ही निकला कातिल, पुलिस ने किया गिरफ्तार - प्रेमिका का गला रेता
हरदा पुलिस ने मर्डर केस का खुलासा किया है. जहां एक पति ने पत्नी पर शक के चलते एक आरोपी का गला रेत दिया तो वहीं प्रेमी ही निकला प्रेमिका का कातिल.
रूठी पत्नी तो इसलिए एक शख्स को उतारा मौत के घाट
भाटपरेटिया गांव में एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. दरअसल आरोपी की पत्नी रूठ कर घर से चली गई थी. घर से जाने के बाद वो मृतक के खेत की टप्पर पर चले गए थी. पति को इसकी खबर लगी तो उसने तैश में आकर उसकी जान ले ली.
प्रेमिका का थप्पड़ प्रेमी को नहीं हुआ बर्दाश्त
ग्वाल नगर में रहने वाली एक महिला का शव संधिग्ध परिस्थितियों में मिला था. पीएम में सामने आया था कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस ने जब महिला के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि उन दोनों का झगड़ा हो गया था, झगड़ा इतना बढ़ गया कि महिला ने उसे थप्पड़ मार दिया. इसी से गुस्सा होकर प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका का गला घोंट दिया.