हरदा। कुछ दिन पहले शहर में महिलाओं ने उनके मोहल्ले में पक्की नाली होने की बात को लेकर रोड पर प्रदर्शन कर करीब आधे घंटे चक्काजाम किया था. जिसके बाद पुलिस ने महिलाओं पर प्रकरण दर्ज कर लिया था. जिस पर पूर्व विधायक भड़क उठे. और अपने समर्थकों के साथ एसडीओपी पर जमकर भड़ास निकाली.
एसडीओपी पर भड़के पूर्व विधायक, निकाली जमकर भड़ास - विकास नगर
हरदा की कोतवाली पुलिस के एसडीओपी पर भड़के पूर्व विधायक ने जमकर भड़ास निकाली.
दरअसल, विकास नगर में रहने वाली महिलाओं ने उनके मोहल्ले में पक्की नाली निर्माण नहीं होने की बात को लेकर रोड पर प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के साथ-साथ करीब आधे घंटे चक्काजाम भी किया था. जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस सेवादल महिला संगठन की जिला अध्यक्ष सुष्मिता राजूपत, विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह राजपूत सहित वार्ड की करीब 20 सामान्य महिलाओं पर प्रकरण दर्ज कर लिया था. इस बात को लेकर पूर्व कांग्रेस विधायक भड़क उठे. अपने समर्थकों के साथ पूर्व कांग्रेस विधायक सिटी कोतवाली पहुंचे और एसडीओपी पर जमकर भड़ास निकाली. जिसके बाद एसडीओपी और एसडीएम ने उन्हें मामले के खात्मे का मौखिक आश्वासन दिया. जिसके बाद पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ वापस लौट गए.