हरदा। जिले के पीपलपानी में संचालित एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद मौके पर एसडीपीओ, एसडीएम और थाना प्रभारी पहुंचे. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से एक की मौत, एक घायल - विस्फोट
हरदा में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. जिसमें एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया. सूचना मिलने पर एसडीपीओ, एसडीएम, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे.
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट एक की मौत
फैक्ट्री में विस्फोट होने की जानकारी परिजनों को मिली तो वो मौके पर पहुंचे. उस वक्त तो फैक्ट्री में ताला मिला और उनका बेटा बुरी तरह से झुलसा पड़ा हुआ था. वहां पर काम करने वाले सारे लोग भाग गए थे. उनके बेटे को पुलिस की गाड़ी में जिला अस्पताल लेकर आया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया. वही अन्य युवक गंभीर रुप से घायल है.