हरदा। जिले की कई सामाजिक संस्थाओं और समाजसेवियों ने अपने-अपने स्तर पर गरीब परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं और करीब एक दर्जन से अधिक संस्थाओं ने गरीबों को उनके घरों तक रोजाना ताजा खाना भेजने का भार संभाला. इसी क्रम में गरीबों की मदद के लिए शहर के खेड़ी बुरा मोहल्ले के मुस्लिम युवा ने भी पहल कर मानवता का परिचय दिया है.
हर समुदाय पहुंचा रहा जरूरतमंदों तक खाना, मुस्लिम समुदाय भी आगे
हरदा में हर समुदाय के लोग बेबस और गरीब लोगों के लिए हर दिन अपने हाथों से खाना बनाकर पैकेट बनाकर बांट रहे हैं और मानवता का परिचय दे रहे हैं.
मुस्लिम समाज के युवा भी गरीब और लाचार परिवारों को खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध कराकर आपदा की इस घड़ी में उनकी भूख मिटा रहे हैं. ये युवा अपने हाथों से खाना बनाकर जरूरतमंद परिवारों को पैकेट बांट रहे हैं, जिसमें उनके द्वारा हर जाति और धर्म को मानने वाले लोगों को बिना भेदभाव के यह भोजन दिया जा रहा है.
हरदा में सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा भी जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं पंचायती राज संगठन के द्वारा जरूरतमंद लोगों को निशुल्क खाना और बीमार लोगों को दवा उपलब्ध कराने का काम शुरू किया है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रोजगार की तलाश में महानगरों की ओर गए मजदूर अब अपने घर लौटे हैं इस दौरान उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. जिसके चलते संगठन इन लोगों की अब मदद करेगा.