मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डंपर मालिकों ने प्रशासन पर लगाया नई नीति की अनदेखी का आरोप

हरदा में डंपर मालिक वेलफेयर संघ ने जिला प्रशासन पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई नई रेत परिवहन नीति की अनदेखी किए जाने, ओवरलोड और अवैध परिवहन पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है. डंपर मालिक वेलफेयर संघ का आरोप है कि जिले में टिमरनी तहसील के ग्राम छिदगांव के पास ठेकेदार के द्वारा चेक पोस्ट बनाया गया है. जहां बैठे लोगों के द्वारा डंपर चालकों के साथ दुर्व्यहार किया जाता है.

Dumper owner submitting memo
डंपर मालिक सौंप रहे ज्ञापन

By

Published : Jan 18, 2021, 10:34 PM IST

हरदा। डंपर मालिक वेलफेयर संघ ने जिला प्रशासन पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई नयी रेत परिवहन नीति की अनदेखी किए जाने, ओवरलोड और अवैध परिवहन पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है. डंपर मालिक वेलफेयर संघ का आरोप है कि जिले में टिमरनी तहसील के ग्राम छिदगांव के पास ठेकेदार के द्वारा चेक पोस्ट बनाया गया है. जहां बैठे लोगों के द्वारा डंपर चालकों के साथ गलत किया जाता है. वहीं अपने मनमाफिक गाड़ियों को ओवरलोड होने की बात कहकर रुपयों की वसूली की जाती है.

ओवरलोड करवाने वाले ठेकेदार पर भी कार्रवाई करने की मांग

संघ ने अपने ज्ञापन में लिखा है, जो भी वाहन मालिक ओवरलोड गाड़ी चलाता है उस पर कार्रवाई की जाए. साथ ही उस ठेकेदार पर भी कार्रवाई की जाए जो ओवरलोड करवाते हैं. संघ के अध्यक्ष दीपेश बिश्नोई का आरोप है कि कलेक्टर और एसपी सहित जिले के चार थानों के सामने से रोजाना ओवरलोड डंपर गुजर रहे हैं लेकिन प्रशासन और पुलिस के द्वारा इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details