DRM ने खंडवा से इटारसी रेलखंड का किया निरीक्षण, दिये जरूरी निर्देश
डीआरएम ने हरदा में पश्चिम मध्य रेलवे के खंडवा से इटारसी रेलखंड का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन पर कमियों, सुविधाओं और रेलवे ओवरब्रिज को जल्द से जल्द बनाये जाने को लेकर चर्चा की गई.
हरदा। यात्रियों की समस्याएं सुलझाने, सुविधाएं और बदलाव के लिए डीआरएम बोरवणकर ने पश्चिम मध्य रेलवे के खंडवा से इटारसी रेलखंड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मथेला, तलबड़िया, सुरगांव बंजारी, छनेरा, खिरकिया एवं हरदा रेलवे स्टेशन परिसर का भी निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान हरदा के पूर्व विधायक डॉक्टर आरके दोगने ने रेलवे ओवरब्रिज बनाये जाने और दिगम्बर जैन रेवातट सिध्दोदय ट्रस्ट के सदस्यों ने भी हरदा में जैन समाज के संत आचार्य विद्यासागर जी के नेमावर में चतुर्मास के दौरान देश के अलग अलग राज्यों से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए हरदा स्टेशन पर कर्नाटक एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस सहित अन्य सुपरफास्ट ट्रेनों के स्टापेज की मांग की.