हरदा। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन अल्प प्रवास पर हरदा पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'सीएए और एनआरसी से भारत के किसी नागरिक को कोई खतरा नहीं है, लेकिन कांग्रेस पाकिस्तानी मुसलमानों के लिए आंदोलन कर रही है'. साथ ही उन्होंने प्रदेश की कमलनाथ सरकार को कामचलाऊ बताया.
पाकिस्तान के मुसलमनों के लिए आंदोलन कर रही है कांग्रेस- शाहनवाज हुसैन - Jyotiraditya Scindia
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कमलनाथ सरकार को कामचलाऊ बताया, साथ ही कहा कि, कांग्रेस सिर्फ पाकिस्तानी मुसलमानों के लिए आंदोलन कर रही है.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, दिग्विजय सिंह ने जो लूट दस साल तक मचाई थी, वो इन्होंने एक साल में ही पूरी कर ली है. इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता की बल्ले-बल्ले है. उन्होंने प्रदेश में हो रहे अवैध रेत उत्खनन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, मैं यहां एक घंटे देरी से पहुंचा हूं, इसका कारण रेत से भरे ट्रक हैं.
उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सड़क पर उतरने वाले बयान पर कहा कि, कांग्रेस ने उन्हें दूध में मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया है. वो सड़क पर आने की बात कह रहे हैं, कि किसानों से जो वादे उन्होंने किए हैं. किसान उन्हें पकड़ रहे हैं और कमलनाथ उनकी पकड़ में नहीं आ रहे हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश से अल्पसंख्यक नेताओं के बीजेपी छोड़ने पर कहा कि, यहां कांग्रेस की सरकार है. पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए. छोड़ने वालों को छोड़ने का बहाना चाहिए.