मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एएनएम ने बीएमओ पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, सीएमएचओ से की लिखित शिकायत

जिले के खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाली एएनएम ने प्रभारी बीएमओ पर मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सीएमएचओ से लिखित शिकायत की है.

By

Published : Aug 6, 2019, 6:35 AM IST

एएनएम ने बीएमओ पर लगाया प्रताड़ना का आरोप





हरदा। खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक एएनएम ने प्रभारी बीएमओ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. लिखित शिकायत में एएनएम ने बताया कि प्रभारी बीएमओ ने उनका 5 दिन का वेतन काट लिया है. साथ ही बीएमओ पर दबाव बना कर काम कराने का भी आरोप लगाया है.

एएनएम ने बीएमओ पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, सीएमएचओ से की लिखित शिकायत
स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी बीएमओ डा. प्रणव मोदी ने बताया कि नो वर्क नो पेमेंट के आधार पर एएनएम का 5-5 दिनों का वेतन काटा गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर विभिन्न कार्यों को पूरा करने के लिए कहा जाता है, तो उनके द्वारा इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं.वही सीएमएचओ डा. प्रदीप मोजेस ने अभद्रता से इंकार करते हुए कहा कि एएनएम की शिकायत का निराकरण कर दिया गया है, जिन लोगों का वेतन काटा गया है उन्हें उनके अनुपस्थिति रहने के दिन के अलावा शेष दिनों का वेतन वापस दे दिया जाएगा. .

ABOUT THE AUTHOR

...view details