मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री बनने के बाद पहली बार हरदा पहुंचे कमल पटेल, पूर्व की कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

मंत्री बनने के बाद पहली बार हरदा पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल ने सर्किट हाउस में कहा कि, मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार किसानों के सगे भाई से भी बढ़कर है. इस दौरान हरदा में कृषि मंत्री ने कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी मनीष कुमार अग्रवाल से हरदा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर चर्चा की है.

By

Published : Apr 30, 2020, 1:16 PM IST

Updated : May 1, 2020, 7:34 AM IST

agriculture
शिवराज सरकार

हरदा। शिवराज सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार हरदा पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल ने सर्किट हाउस में कहा कि, मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार किसानों के सगे भाई से भी बढ़कर है. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार बनने के साथ ही किसानों को बिना ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया है. साथ ही कहा कि, किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदने को प्रदेश सरकार तैयार है.

मंत्री बनने के बाद पहली बार हरदा पहुंचे कमल पटेल

कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि, कमलनाथ ने किसानों से एक हेक्टेयर में 15 क्विंटल चना खरीदने का आदेश जारी किया था, लेकिन बीजेपी सरकार ने एक हेक्टेयर में 20 क्विंटल चना खरीदने को लेकर प्रस्ताव दिया है. साथ ही कृषि मंत्री ने कहा कि, मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के दौरान मध्यप्रदेश को 4 हजार करोड़ रुपए की बीमा राशि मिलनी चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार के प्रिमियम कम जमा किया था, जिसकी वजह से एक हजार रुपया कम मिला

वहीं शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि, कोरोना वायरस को लेकर मध्य प्रदेश की सरकार ने पूरे प्रदेश में बेहतर काम किया है. उन्होंने कहा कि, हमारा सबसे पहला लक्ष्य प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखना है. इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी मनीष कुमार अग्रवाल से हरदा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और प्रशासन के द्वारा नागरिकों के लिए तैयार की गई व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की है.

Last Updated : May 1, 2020, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details