मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव बताकर बदनाम करने की कोशिश, युवक ने दी आत्महत्या की चेतावनी

एक युवक ने पड़ोसी से तंग आकर आत्महत्या की चेतावनी दी है. मामला कोरोना वायरस से जुड़ा हुआ है. पढ़िए पूरी खबर.

gwalior
ग्वालियर

By

Published : May 4, 2020, 6:04 PM IST

Updated : May 5, 2020, 7:32 AM IST

ग्वालियर। उपनगर मुरार में रहने वाले एक युवक ने अपने पड़ोसी से तंग आकर आत्महत्या की चेतावनी दी है. उसका कहना है कि, पड़ोसी उसे और उसके पूरे परिवार को कोरोना पॉजिटिव बताकर ना सिर्फ गाली गलौज कर रहा है, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित भी कर रहा है.

युवक ने दी आत्महत्या की चेतावनी

युवक ने मुरार थाने में एक शिकायती आवेदन अपने पड़ोसी मुकेश सोनी के खिलाफ दिया है. फरियादी कपिल सोनी का कहना है कि, उसका बड़ा भाई संजीव सोनी 26 अप्रैल को छोटी बहन प्रीति सोनी को सागर कार से छोड़ने गया था. इसके लिए उसने कलेक्ट्रेट से विधिवत ई-पास हासिल किया था.

देर शाम वो 26 अप्रैल को ही ग्वालियर आ गया और नियम के अनुसार अपने आपको दूसरे मकान में होम क्वॉरेंटाइन कर लिया, लेकिन पड़ोसी मुकेश सोनी ने संजीव और उसके परिवार को कोरोना पॉजिटिव बताकर परेशान करने लगा. टोकने पर गाली गलौज और मारपीट की धमकी देने पर उतर आता है. इससे पूरा परिवार परेशान है.

कपिल सोनी ने रविवार को वायु सेना के कर्मचारी द्वारा कोरोना वायरस के चलते की गई आत्महत्या का हवाला देते हुए कहा है कि, उसे भी झूठा बदनाम किया गया, तो वो भी आत्महत्या कर लेगा. मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस को पड़ोसी मुकेश सोनी के घर भेजा और उसे समझाइश दी. मुकेश ने अपनी गलती मानते हुए भविष्य में कपिल और उसके परिवार के खिलाफ कोई भी टिप्पणी नहीं करने का भरोसा दिलाया है.

Last Updated : May 5, 2020, 7:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details