इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाकर युवाओं ने दिया पर्यावरण की रक्षा का संदेश
तानसेन कला विथिका में जिले के युवा कलाकारों ने इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं की प्रदर्शनी लगायी. इसमें भगवान को अलग- अलग रुपों में दर्शाया गया है.
इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं की प्रदर्शनी
ग्वालियर। गणेश चतुर्थी के पहले लोगों को इको फ्रेंडली प्रतिमाओं के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. ये प्रदर्शनी तानसेन कला विथिका में आयोजित की गई, जिसमें शहर के युवा कलाकारों ने अपनी बनाई मूर्तियों को प्रदर्शित किया.