मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाकर युवाओं ने दिया पर्यावरण की रक्षा का संदेश

तानसेन कला विथिका में जिले के युवा कलाकारों ने इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं की प्रदर्शनी लगायी. इसमें भगवान को अलग- अलग रुपों में दर्शाया गया है.

इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं की प्रदर्शनी

By

Published : Aug 29, 2019, 7:43 PM IST

ग्वालियर। गणेश चतुर्थी के पहले लोगों को इको फ्रेंडली प्रतिमाओं के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. ये प्रदर्शनी तानसेन कला विथिका में आयोजित की गई, जिसमें शहर के युवा कलाकारों ने अपनी बनाई मूर्तियों को प्रदर्शित किया.

इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं की प्रदर्शनी
गणेशोत्सव की धूम पूरे प्रदेश में देखने को मिल रही है. जहां पीओपी और केमिकल की बनी प्रतिमाएं पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं. इसके प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए शहर के युवा कलाकार मिट्टी और गोबर से इको फ्रेंडली प्रतिमाएं बना रहे है. जिसकी प्रदर्शनी तानसेन कला विथिका में लगायी गई. जिसमें कलाकारों ने गणेशजी को अलग-अलग रुपों में दर्शाया. एक प्रतिमा में कर्ज में दबे किसानों का दर्द बयां करते तराजू के एक ओर गणेशजी हाथ में हल लिए हुए, तो दूसरी ओर कर्ज का रुपए. दूसरी प्रतिमा में गणेशजी को हरित क्रांति का संदेश देते हुए दर्शाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details