ग्वालियर। माता मंदिर में दर्शन करने के बाद युवक अपने परिवार के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान युवक नहर में हाथ धोने गया, तभी उसका पैर फिसल गया. युवक को नहर में डूबता देख उसके परिजन भी नहर में कुद गए, लेकिन परिजन भी डूबने लगे. जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को नदी से बाहर निकाला. लेकिन युवक का पता नहीं चला. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला.
युवक को डूबता देख परिजनों ने नदी में लगाई छलांग, एक की मौत - canal
ग्वालियर में एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई. डूबने के दौरान ग्रामीणों ने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन काफी देर होने की वजह से युवक को बचाया नहीं जा सका.
ऐसे हुई घटना
रविवार शाम ग्वालियर का रहने वाला एक परिवार कार से माता मंदिर नरवर दर्शन के लिए गया था. वहां से लौटते वक्त गब्बर सिंह नहर में हाथ धोने के लिए उतर गया. तभी उसका पैर फिसला और वह नहर में जा गिरा. युवक को बचाने के लिए परिजनों ने भी नहर में छलांग लगा दी, पर पानी का बहाव तेज होने के कारण ग्रामीणों ने नहर में कूदकर युवक के परिजनों की जान बचाई. लेकिन गब्बर सिंह का पता नहीं चल सका. सूचना पर भीलवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के बाद 200 मीटर दूर शव को खोज निकाला. पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.